गौतमबुद्धनगर: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं, जिले में बनाई गईं 300 टीमें

 


गौतमबुद्धनगर: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं, जिले में बनाई गईं 300 टीमें


गौतमबुद्धनगर में जिला प्रशासन की 300 रैपिड रिस्पांस टीमें लोगों को लॉकडाउन का पालन करने के लिए जागरूक कर रही हैं। लॉकडाउन का सरे आम उल्लंघन होते देख प्रशासन की ओर से यह कदम उठाए गए हैं। यदि कोई लॉकडाउन का उल्लंघन करता है तो उसकी रिपोर्ट कंट्रोल रूम को दी जाएगी। 


 

एक टीम में स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस कर्मी के 3 लोग शामिल हैं। यह टीम वहां भी लोगों को जागरूक करेगी, जहां कोरोना संक्रमित लोग पाए गए हैं। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि शासन के सख्त निर्देश हैं कि कोई भी लॉकडाउन का उल्लंघन न करे, इसलिए यह टीमें बनाई गई हैं।